बलौदा बाजार

40 बरस की अभिलाषा हुई पूरी
17-Aug-2021 5:44 PM
40 बरस की अभिलाषा हुई पूरी

चन्द्रदेव ने सारंगढ़- बिलाईगढ़ को नवीन जिला बनाने पर सीएम को पत्र लिखकर जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अगस्त।
संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने सारंगढ़- बिलाईगढ़ को नवीन जिला बनाने पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आभार जताया। 
उन्होंने पत्र में कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारंगढ़- बिलाईगढ़ को संयुक्त नवीन जिला बनाये जाने पर क्षेत्र की जनता, जनप्रतिनिधियों, आमजन एवं व्यापारियों के बीच अत्यंत हर्ष व्याप्त है। इन क्षेत्रों को जिला बनाने के लिए विगत 40 वर्षों से क्षेत्र के आमजन ,जनप्रतिनिधयों एवं व्यपारियों द्वारा मांग किया जाता रहा था,जो आज आपने इन क्षेत्रवासियों के सपनों को साकार कर दिखाया है। छत्तीसगढ प्रदेश निरंतर आपके कुशल नेतृत्व में गढ़बो नवा छत्तीसगढ की परिकल्पनाओं को साकार कर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है । क्षेत्र की आम जनता के आस, अभिलाष और विश्वास सिर्फ आप ही है।आपने इन वंचित,उपेक्षित असिंचित व पिछडे क्षेत्रों को एक संयुक्त रूप से नया जिला बनाकर इन क्षेत्रों का सम्मान बढ़ाया है। इस क्षेत्र की जनता सदैव आपके ऋणी रहेंगे। सारंगढ़- बिलाईगढ क्षेत्र को संयुक्त जिला बनाकर आपके द्वारा इस क्षेत्र के लिए दिया गया यह योगदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा तथा इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा, निश्चित ही आपका यह योगदान इन क्षेत्रों के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा मान्यवर मेरे एवं समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से आपका सादर आभार।
 


अन्य पोस्ट