बलौदा बाजार

नर्स भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप
17-Aug-2021 5:43 PM
नर्स भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप

टॉप-20 में स्थान प्राप्त अभ्यर्थी भी इंटरव्यू में बाहर, जांच की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अगस्त।
स्वास्थ्य विभाग में नर्स स्टाफ की भर्ती की हुई। उक्त नर्स भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है। यह आरोप अभ्यर्थियों ने लगाते हुए बताया कि विभाग की चयन प्रक्रिया में ही सवाल उठ रहा कि टॉप-20 में स्थान प्राप्त करने वाले ही मैदान से बाहर कैसे किया गया, उक्त अभ्यर्थियों ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन से मुलाकात की। इस मामले की जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि टॉप-20 में आए लोगों का चयन न करते हुए ऐसे लोगों को इंटरव्यू में ज्यादा अंक दिया गया है, जो कि 100 वें नंबर में भी अपनी जगह नहीं बना पाए, उन्हें 14 अंक देकर आगे बढ़ा दिया गया। जबकि टॉप-20 के अभ्यर्थियों को 6 से 7 अंक देकर चयन से बाहर कर दिया गया है। जिसका भारी विरोध किया जा रहा है।

एक अभ्यर्थी के भाई ने बताया कि उसकी बहन सामान्य वर्ग में टॉप-9 में जगह बनाई है, जबकि एससी वर्ग में पहले नंबर पर है। फिर भी उसका चयन नहीं किया गया। कम अंक वाले लोगों को इंटरव्यू में ज्यादा अंक देकर चयन किया गया है।  इसमें कहीं न कहीं बड़ी गड़बड़ी की गई है। जिसकी जांच किए जाने की मांग कलेक्टर और विधायक से की गई है। यदि सुनवाई नहीं होती है, तो मुख्यमंत्री, राज्यपाल तक जाएंगे. यदि फिर भी नहीं सुने तो हाईकोर्ट भी जाएंगे।

इस मामले में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. के.आर. सोनवानी ने मौखिक रूप से बताया कि चयन में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। इसमें कोई गड़बड़ वाली बात नहीं है। इंटरव्यू में आए युवाओं का चयन समिति ने सेलेक्ट किया है। 20 नंबर के इंटरव्यू में मैग्जिमम नंबर दिया गया है। कोई जरूरी नहीं है कि जैसे टॉप किया, वैसे ही इंटरव्यू में नंबर मिले।
 


अन्य पोस्ट