बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,17 अगस्त। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कोरोना की जंग में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिले के लगभग 59 अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठन,आम नागरिकों का सम्मान किया। जिला प्रशासन की ओर से मंत्री ने सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र भेंटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सम्मान पाने वालों में प्रमुख रूप से राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं नगरीय निकायों के अफसर-कर्मी शामिल हैं। इस अवसर पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं एसपी आई के एलेसेला भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री श्री पटेल के करकमलों से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी अधिकारी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बलौदाबाजार स्व. डॉ. शैलेन्द्र साहू का परिवार, शल्यक्रिया विशेषज्ञ शंकर शरण बाजपेयी, पलारी से स्टाफ नर्स वर्षा गोण्डाने, श्वेता शर्मा, जिला डाटा प्रबंधक, विरेन्द्र बघेल, सुहेला डॉ. अरूणिम सिंह, डॉ. पूजा गायकवाड़, बिलाईगढ़ डॉ. प्रकाश कुर्र, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, बिटकुली से दिनेश कुमार डाण्डे, बायोमेडिकल इंजीनियर दीपक चन्द्रवंशी, सिमगा डॉ. पारस पटेल, खम्हरिया डॉ.सुरेश कुमार मेहता छेरकापुर से डॉ रजनी ध्रुव, यूनिट हेड अबुजा सीमेंट लिमिटेड रवान, श्री सीमेंट लिमिटेड खपराडीह, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड हिरमी, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रावन, न्यूवोको विस्टास कार्पो लिमिटेड सोनाडीह, न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा, कार्यपालन अभिंयता लोक निर्माण विभाग टी. सी. वर्मा, उप-अभियंता विभाकर जोशी, व्ही. के राठिया, योगेश अग्रवाल नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार सहायक राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सोना, सलीम खान, रजनीश मिश्रा, बलभद्र ध्रुव, मंशा राम कन्नौजे, रजनीश मिश्रा बलभद्र ध्रुव, मंशाराम कन्नौजे, कसडोल से बबिता बाग कैलाश सहिस, लव साहू, दिनेश यादव, पुलिस विभाग से प्रमोद कुमार सिंह, तुंगनाथ यादव, नरेन्द्र निषाद, ओंकार राजपूत, मुकेश दीवान, अरविंद कौशिक, सत्येन्द्र बंजारे, सुमत डहरिया, कुमार जयसवाल शंकर पैकरा, पटवारी श्रीमती अमिता वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता कसार, गायत्री सेन सरपंच ग्राम पंचायत रसेडी चंद्रिकादेवी साहू, ढाल सिंह ठाकुर, राजू देवागन, महिला शक्ति स्व सहायता समूह, भद्रापाली,स्वच्छता समूह समिति, ग्राम मुढ़ीपार, सतीश साहू, रूपेश सिंह ठाकुर, नानु सोनी, महेत्तर लाल देवांगन, लीलेश्वर कुमार साहू, टिकेन्द्र उपाध्याय, हेमंत देवदास को प्रभारी मंत्री ने मुख्य मंच से सम्मानित किया है।