बलौदा बाजार

आदिवासी संस्कृति और कला छत्तीसगढ़ को विश्व स्तर में एक अलग पहचान दिलाती है-राकेश
16-Aug-2021 5:46 PM
आदिवासी संस्कृति और कला  छत्तीसगढ़ को विश्व स्तर में एक अलग पहचान दिलाती है-राकेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 अगस्त।
कल ग्राम पुरेना में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आदिवासी समाज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
राकेश वर्मा के पुरेना में पहुंचते ही उनका एवं जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया। श्री वर्मा ने बुढ़ा देव की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया व उन्होंने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी भाइयों एवं बहनों की संस्कृति और उनके कला हमारे छत्तीसगढ़ को विश्व स्तर में एक अलग पहचान दिलाती है, मैं आदिवासी  भाइयों एवं बहनों के अधिकारों की रक्षा तथा आवायक्ता अनुसार उनकी सहायता करने में हमेशा तत्पर रहूंगा। 

कार्यक्रम के दौरान  दौलत कुंजाम, केके वर्मा, जे आर ध्रुव, कमल कुर्रे सरपंच, नेमसिंह उइके, राम कुमार मंडावी,अर एल ध्रुव, अमरनाथ यादव, शत्रुहन निषाद,दशरथ नेताम, सोविष,महेंद्र नेताम, पुनीत, दसरू रूपेश ध्रुव, पप्पू नेताम, दिलीप नेताम, अश्वनी, सोनू वर्मा एवं आदिवासी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट