बलौदा बाजार

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी जिले को बड़ी सौगात
16-Aug-2021 5:21 PM
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री  ने दी जिले को बड़ी सौगात

भटगांव एवं सुहेला को मिला पूर्ण तहसील का दर्जासारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला की घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रशासनिक कार्यों में आएगी कसावट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,16 अगस्त।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले को बड़ी सौगात दी। जहां एक और भटगांव एवं सुहेला को पूर्ण तहसील के दर्जा मिला, वहीं दूसरी ओर सारंगढ़-बिलाईगढ़ को नवीन जिला की घोषणा से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर छा गई है। लोगों ने घरों के बाहर निकल चौक चौराहों में आतिशबाजी की, वहीं दूसरी ओर घर की महिलाओं ने घर की चौखट पर दीप जलाकर खुशी का इजहार किया। 

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों सहित छात्र-छात्राओं ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त किए। अध्यक्ष राज्य कृषक कल्याण परिषद सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि सुहेला और भटगांव को तहसील एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का निर्माण कर भूपेश बघेल जी ने जनता की चीरसंचित अभिलाषा पूरी की है। नए तहसील एवं जिले के गठन से जहां प्रशासनिक कसावट आएगी वहीं जन समस्या का त्वरित निराकरण भी हो सकेगा। सीएम भूपेश बघेल ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ आज हमारे अंचल को बड़ी सौगात दी है, हम उनके आभारी हैं।  वहीं बिलाईगढ़ जनपद अध्यक्ष भूमिका कत्थाकार ने कहा कि क्षेत्रवासियों की एक लंबी माँग पूरी हो गयी। अब जिला केंद्र तक पहुँचने में बहुत ही कम दूरी एवं सभी प्रकार की सुविधाओं का विस्तार होगा। 

भटगांव नगर पंचायत की अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक ने कहा कि आज भटगांववासियों के लिए दिवाली से कम नहीं है। हमारे पूर्वजों की जो इच्छा थी, उसे आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पूरा कर दिया। हमारे पास उन्हें धन्यवाद देने के लिए भी शब्द नही है। आज की खुशी को हम शब्दों में बया नहीं कर सकते। 

बलौदाबाजार निवासी लखेश साहू ने कहा कि भूपेश बघेल जी ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ आज हमारे अंचल को बड़ी सौगात दी है। हम उनके सदैव आभारी रहैंगे। वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महाविद्यालय पलारी पिन्टू वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा भटगांव, सुहेला को तहसील एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला बनाये जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट