बलौदा बाजार

आन लाईन सट्टा, 7 पकड़ाए, करोड़ों का ट्रांजेक्शन-नगदी जब्त
14-Aug-2021 5:31 PM
आन लाईन सट्टा, 7 पकड़ाए, करोड़ों का ट्रांजेक्शन-नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 अगस्त।
शहर पुलिस द्वारा आन लाईन सट्टा पर सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है सेटअप के साथ रंगे हाथ 7 आरोपी पकडे ग़ये है। पुलिस ने सटोरिया के जाल को ध्वस्त कर टीवी, लेपटाप, मोबाईल, वाई फाई, बैंक खाता, चेक बुक, 15 लाख रूपये का पांइट, करोड़ों रूपये का ट्रांजेक्शन व शेष रकम को मोबाईल एप्प सहित जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

शहर थाना के प्रभारी विजय चौधरी से प्राप्त जानकारी अनुसार 7 अगस्त को रवि धु्रव के खिलाफ  सट्टा के प्रकरण में कार्यवाही की गई थी। जिस पर जांच में मुख्य खाईवाल का पता रायपुर के कमलेश्वर निर्मलकर के रूप मे हुई खाईवाला के और मोबाईल नंबर के आधार पर संभावित स्थान में पिछले तीन-चार दिन से लगातार ट्रेस करते हुए रायपुर, बिलासपुर तथा सीमावर्ती जिलों में गहन जांच की गई और जांच पर खाईवाल सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच देखते हुए प्रत्येक बाल और रन पर हारजीत का दांव लगाते हुए रकम को ट्रांसफर करने संबंधी स्थान को पता लगाया जो शिवरीनारायण देवरी मोड़ खरोद का होना पाया गया। जिससे टीम तैयार कर दबिश दी गई। जहां पर आरोपीगण सेटअप टीवी, मोबाईल, लेपटाप, केलकुलेटर, खाता पासबुक इत्यादि को अपने पास रखकर क्रिकेट मैच देखते हुए प्रत्येक बाल और रन पर हारजीत का दांव लगाते हुए रकम को ट्रांसफर करते पाये गये। वहां पर उन लोगों के कब्जे से 1 लेपटाप, 17 मोबाईल, विभिन्न लोग के नाम से बैंक खाता पास बुक एटीएम, वाई फाई रूटर, पेन कार्ड, फोटो, मोबाईल चार्जर, टीवी, नगदी रकम 3200 रूपये, पेन ड्राईव इत्यादि समान जब्त किया गया। साथ ही बैंक खाता पास बुक एटीएम के स्वामी होने का पुख्ता सबूत नहीं मिला मोबाईल लेपटाप दस्तावेज को चेक करने पर लगभग 15 लाख रूपये का सट्टा पांइट लेपटाप में होना पाया गया तथा करोड़ों रूपये का बैंक ट्रांजेक्शन होना पाया।
 जिसे सेटअप के साथ सभी समानों को जब्त किया गया। 

आरोपीगण चिरंजीवी केसरवानी, राजा साहू, भपेन्द्र, चंद्रशेखर आदित्य, पोषण साहू, गौरव बंजारे व विनोद उर्फ लोरिक यादव सभी निवासी शिवरीनारायण के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। टीआई विजय चौधरी ने बताया कि प्रदेश से बाहर और देश से बाहर खाईवाल होने की पुष्टि हुई है, जिसमें और बडे खाईवाल की गिरफ्तारी की जायेगी। 

उक्त कार्यवाही में सउनि ओम साहू, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार निषाद, आरक्षक भारत भूषण पठारी, राकेश ठाकुर, सायबर सेल के कुमार जायसवाल, नेहा तिवारी, थाना गिधौरी के आरक्षक अमीर राय, कमल किशोर महिलांगे, थाना शिवरीनारायण के आरक्षक श्याम राठौर व सोनू श्रीकांत शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट