बलौदा बाजार

स्वतंत्रता दौड़ सहित सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन
14-Aug-2021 4:54 PM
स्वतंत्रता दौड़ सहित सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन

जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर ने लगाई दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,14 अगस्त।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ 2021 सहित सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8 बजे जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर पार्षद रूपेश ठाकुर कलेक्टर सुनील कुमार जैन सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष जुगल किशोर भट्टर, नगर पंचायत पलारी के पूर्व अध्यक्ष गोपी साहू, वकील आलोक अग्रवाल, गंभीर सिंह ठाकुर, उत्तम जायसवाल उपस्थित रहे। 

जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दौड़ एवं आपसी सद्भावना को बढाने हेतु खेल का आयोजन किया जाता हैं। इस तारतम्य में फ्रेंड्स क्लब एवं जूनियर क्लब के बीच मे फुटबॉल मैच का खेल खेला गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने भी ग्राउंड में जोर आजमाइश किया। उन्होंने फुटबॉल खेल कर खूब आनंद उठाया। 

खेले गये मैच में फ्रेंड्स क्लब विजेता एवं जूनियर क्लब उपविजेता रहा। खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया गया। साथ ही स्वतंत्रता दौड़ में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों सहित स्कूली छात्र छात्राओं एवं खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव, तहसीलदार मयंक अग्रवाल,नायब तहसीलदार नीलिमा भोई,सीएमओ राजेश्वरी पटेल, खेल विभाग से शिवकुमार बांधे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपसंचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला ने किया।
 


अन्य पोस्ट