बलौदा बाजार

शिव सैनिकों का बिजली- सडक़, अवैध धंधों के खिलाफ धरना
13-Aug-2021 7:18 PM
शिव सैनिकों का बिजली- सडक़, अवैध धंधों के खिलाफ धरना

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 13 अगस्त
। कसड़ोल नगर के गुरू घासीदास चौक पर शिवसैनिकों ने शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु की अगुवाई में बिजली की बढ़ती मंहगाई लो वोल्टेज, अनाप शनाप बिजली बिल, बिजली कटौती, जर्जर सडक़ निर्माण, अवैध रेत उत्खनन, जैसी समस्याओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जमकर हमला बोला।

 जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने शासन प्रशासन को गहरी निंद्रा में सोना बताया। लाखों का वेतन लेने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन न कर आमजनो के दिए गये टैक्स के पैसों से मौज कर रहे हैं, जो अब शिवसेना नहीं सहेगा। नदियों मेंं तय सीमा से अधिक अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा हैं। बांध बैराज बनाकर पाईप लाईन से नदी का पानी उद्योगपतियों को बेंची जा रही हैं जिस पानी से बिजली बनाया जा रहा सरकारे लगातार जनता को छलते आया हैं। चाहे मौजुदा सरकार को या पुर्ववर्तिय सरकार सभी ने जनता को बेवकुफ बनाया हैं सभा को जिला महासचिव मनहरण साहु, जिला सचिव मुकेश साहु, ईश्वर प्रसाद निषाद, गगन वैष्णव ने भी संबोधित किया। 

सभा के बाद रैली निकालते हुए शिवसैनिक जिला सचिव व ब्लॉक प्रभार मुकेश साहु एवं ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहु के नेतृत्व में बिजली अधिकारी मुर्दाबाद , अनाप सनाप बिजली बिल बंद करो, नारा लगाते स्थानिक बिजली आफीस पहुंचे जहा राकेश कुमार साहु जुनियर इन्जिनियर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं को जल्द सुलझाने की मांग करते हुए चेतावनी दिया गया की सप्ताभर में जनसमस्याओं का निराकरण नहीं करने पर बिजली अधिकारीयों का घेराव कर चक्काजाम किया जाएगा।

ज्ञापन  सौपने वालों में प्रमुख रूप से जिला कार्यकारणी सदस्य लक्ष्मीदास मानिकपुरी, महेत्तर टंण्डन, लक्ष्मीकांत पाठक, ब्लॉक महासचिव लक्ष्मीनारायण जायसवाल, सचिव तरूण वर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश मानिकपुरी , हरिश मानिकपुरी सीमा मानिकपुरी, कार्यकारणी अमृत लाल साहु , संतोष साहु , नगर अध्यक्ष सुर्यप्रताप साहु, महासचिव प्रतिक राव, राहुल यादव, सुर्या जोशी, परमेश्वर यादव, बलराम कैवर्त्य, टिकेश्वर दास , पियुश कर्ष , शैलेन्द्र साहु , विक्रम साहु, राजदास, शिवा राव, चांद्रसेखकर, एवं नगर ब्लॉक के शिवसैनिक व पदाधिकारी मौजुद रहे।
 


अन्य पोस्ट