बलौदा बाजार

3 जिलों को जोडऩे वाली सडक़ अधूरी
13-Aug-2021 5:54 PM
3 जिलों को जोडऩे वाली सडक़ अधूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अगस्त।  तीन नदियां तीन जिलों तीन तहसीलों एवं तीन विधानसभाओं का संगम है मंगोलपुरी, जो केवल चांगोरी ग्राम है परंतु बरसों से प्रतिवर्ष लग रहे सदूर कबीर मेला के कारण या चांगोरीपुरी धाम बन गया है। यहां की बनने वाली सडक़ 13 मई को पूर्ण करने की संभावित तिथि बोर्ड में बताई गई है, पर अब तक अधूरी है।
 
भौगोलिक रूप से यह अनोखा और सुखद संयोग है, जहां 3 नदियों, शिवनाथ, महानदी एवं लीलागर नदी के संगम के साथ तीन जिलों बलौदा बाजार, बिलासपुर एवं जांजगीर चांपा तथा 3 विधानसभाओं कसडोल, मस्तूरी, पामगढ़ विधानसभा से लगा हुआ है। त्रिवेणी संगम तट पर स्थित सदूर कबीर आश्रम यहां प्रतिवर्ष फागुन शुक्ल नवमी से पांच दिवसीय संत समागम समारोह का आयोजन होता है। इस भव्य आयोजन में कबीर के मन था इस आयोजन में कबीरपंथ के पंथाचार्य पंथश्री हुजुर प्रकाशमुनिनाम साहेब का आगमन सन 2005 एवं 2015 में हो चुका है।
 
 प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत लावन शिरडी रोड से पैसा 7 किलोमीटर तक सडक़ निर्माण किया जाना है। सडक़ निर्माण काम 15 मई 2020 को शुरू हुआ, जिसको 13 मई 2021 को पूर्ण करने की संभावित तिथि बोर्ड में बताई गई है, पर अब तक अधूरी है।
 
विभागीय इंजीनियर नदलाल जसवानी ने कहा कि बरसात खत्म होने के बाद काम चालू होगा।
 
दुर्घटना की आशंका
निर्माण अवधि पूरा हो जाने के 3 माह बाद भी सिरियाडीह पैसर मार्ग को ठेकेदार ने चालू नहीं किया है। वही मार्ग पर गड्ढों के कारण लोगों के साथ दुर्घटना की भी शंका बनी रहती है। रोड के एक तरफ को पूरी तरह से खोज कर छोड़ दिया है, वहीं दूसरी तरफ की रोड में जगह-जगह पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं।

अन्य पोस्ट