बलौदा बाजार

पारागांव में विश्व आदिवासी दिवस समारोह
12-Aug-2021 6:24 PM
पारागांव में विश्व आदिवासी दिवस समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 अगस्त।
ग्राम पंचायत खजुरी के आश्रित गांव पारागांव में विश्व आदिवासी दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललिता यदु जनपद सदस्य एवं जिला अध्यक्ष का सभा स्थल में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत बाजे गाजे के साथ किया। 

मुख्य अतिथि ने  बूढ़ादेव के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की । अध्यक्षता जनपद सदस्य एवं जिला अध्यक्षता राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी के.के. वर्मा विशेष अतिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य मधु सिंह,चक सरपंच मेन सिंह उईके, संरक्षक सहस राम ध्रुव उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्रीमती यदु ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस आज के दिन इस छोटे से गांव में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाता है ताकि आदिवासी समाज को उनके अधिकार मिल सके। आज देश में सबसे ज्यादा पीडि़त आदिवासी समाज ही है । उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि अगर हमे अपने अधिकार लेना है तो हमे संगठित होकर कार्य करते हुए अपनी आवाज बुलंद कर समाज हित में कार्य करना होगा। अध्यक्षता कर रहे श्री वर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज एक सभ्य एवम सीधा, सरल समाज है। 

आप सबसे आह्वान करता हूं कि आप सभी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आए।
अपने घर परिवार को शिक्षित करे जिससे आपको अपने अधिकार की सही सही जानकारी हो सके । सभा को मधु सिंह, मेन सिंह उईके, सहस राम ध्रुव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में चक के सभी अठारह गांव के ग्रामीणों के साथ रामलाल ध्रुव, बहुर सिंह ध्रुव,चरण ध्रुव, मनहरण, माखन, जयसिंह, जयकुमार, सुरुज बाई, सरोजनी, भोजबाई, मीना, अहिल्या, रूखमणी, कृष्णा बाई, बुधियारीन, लिलकुवर, संतोषी, परमिन, फुलमत, लीलाबाई, एव अगहन बाई सहित ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जनपद सदस्य राजकुमार ध्रुव एवं आभार पटवारी मनोज ध्रुव ने किया।


अन्य पोस्ट