बलौदा बाजार

लोक निर्माण विभाग अनुविभाग को थमाया नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 12 अगस्त। अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लगाने हेतु शासकीय उमा शाला के भवन में हो रही धीमी गति एवं गुणवत्ताहीन मरम्मत कार्य पर एसडीएम बिलाईगढ़ ने कड़ा एतराज जताते हुए लोक निर्माण विभाग को नोटिस जारी कर सही तरीके से मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिया गया है।
बिलाईगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में इस सत्र से इंग्लिश मीडियम स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल लगाए जाने को है। इसके लिए मरम्मत तैयारियां छात्रों एवं शिक्षकों की भर्ती का कार्य पूरा हो गया है, किंतु यहां ब्लॉक मुख्यालय बिलाईगढ़ में इसके संचालन हेतु भवन नहीं होने से शासकीय मसाला बिलाईगढ़ को चयनित कर इसके मरम्मत कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग के द्वारा 30 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति से मरम्मत कार्य शुरू किया गया है।
एसडीएम बिलाईगढ़ बजरंग दुबे ने उक्त कार्य के निरीक्षण के दौरान अनेक खामियां पाई गई। मौके पर अत्यंत धीमी गति से कार्य चल रहा है साथ ही मौके पर मानव श्रम बहुत कम संख्या में कार्य कर रहे हैं ठेकेदार के द्वारा जिन कमरों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है उसमें प्लास्टर वर्क पोताई निम्न कोटि का दर्शित हो रहा है साथ ही प्लस तक ठीक नहीं हुआ है। लैब का कार्य आज तक प्रारंभ नहीं किया गया है जबकि मौके पर तीन लैब का संभवत मरम्मत किया जाना है। एसडीएम बिलाईगढ़ ने दो दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर कारण दर्शित कर धीमी गति और गुणवत्ता निर्माण कार्य के लिए एसडीओ लोक निर्माण विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उक्त मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्रवासियों ने 30 लाख रुपए से हो रहे मरम्मत कार्य को ठीक ढंग से कराने की मांग शासन प्रशासन से की है।