बलौदा बाजार
आदिवासी दिवस मनाया गया
11-Aug-2021 6:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 11 अगस्त। नयापारा वार्ड में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमें गौरा चौरा में पंचदेव की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान रेला नृत्य कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सावित्री धु्रव, कुंवर सिंह धु्रव, पन्ना धु्रव, बुधयरिंन धु्रव, दुलेश्वरी धु्रव, तीजन धु्रव, दिनेश धु्रव, बिमलेश्वरी धु्रव, ओम सिंह ध्रुव, देलेश धु्रव, गीता प्रसाद, लाखन धु्रव, सतरूपा धु्रव, कुंती धु्रव, उमा धु्रव, कोमल ध्रुव, भूपेंद्र धु्रव, सन्नी, शिवम एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे