बलौदा बाजार
कुर्मी समाज ने चिकित्सक व एसडीओपी का किया सम्मान
11-Aug-2021 6:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 11 अगस्त। छग मनवा कुर्मी समाज युवा संगठन द्वारा कोरोना काल में समाज के डॉक्टर्स व नर्स के द्वारा किए गए मानव सेवा कार्य पर उन्हे सम्मानित करने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल एव नगर के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.विकास आडिल का सम्मान किया गया। राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा, अरविंद वर्मा, टीकाराम वर्मा, सरोज बाघमार, हेमलाल वर्मा व संतोष वर्मा आदि समाजिकजनों का पुष्प गुच्छ एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीपक टिकरिहा, जितेंद्र नायक, अरुण वर्मा, तेजराम वर्मा, केके वर्मा, वीरेंद्र मानसरोवर, रविकांत वर्मा, सुनील वर्मा, रवि वर्मा, नयन वर्मा एवं मलय धुरंधर आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे