बलौदा बाजार

1857 क्रांति में आदिवासी शहीद वीरों का योगदान रहा-चंद्रदेव
11-Aug-2021 6:20 PM
1857 क्रांति में आदिवासी शहीद वीरों का योगदान रहा-चंद्रदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़, 11 अगस्त।
  विकासखण्ड बिलाईगढ़ के समीपस्थ ग्राम धनसीर के कमलवंशी कंवर धर्मशाला में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव व विधायक बिलाईगढ़  वही विशिष्ट अतिथि के रूप में द्वारिका देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़,श्रीमति द्रौपती मरावी सदस्य,जनपद पंचायत बिलाईगढ़, शिवसिंह कंवर अध्यक्ष,केन्द्रीय कमलवंशी कंवर समाज नौ राज छत्तीसगढ़ व भागवत साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के द्वारा  राधाकृष्ण भगवान के छायाचित्र पर पूजन के पश्चात् सन् 1857 क्रांति के शहीद वीरनारायण सिंह, शहीद वीर गुण्डाधुर, शहीद वीर सीताराम कंवर, शहीद वीर बिरसमुण्डा, शहीद रानीलक्ष्मी बाई जी के वीरता को सादर नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्बोधन में  शिवसिंह कंवर ने आदिवासी मूल निवासी को विस्तार से प्रकाश डाला उसके बाद द्वारिका देवांगन ने विश्व आदिवासी दिवस के बारे में बताया।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि  चंद्रदेव राय ने विश्व आदिवासी दिवस पर सन् 1857 क्रांति में आदिवासी शहीद वीरों की योगदान तथा जनजातियों की भाषा, संस्कृति, सीधे तथा सरल स्वभाव को बताते हुए आदिवासियों के लिए चलाए जा रहे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया।कार्यक्रम समापन के बाद गांव के ठाकुर तालाब के पार में संसदीय सचिव व विधायक तथा आदिवासी समुदाय द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

उक्त अवसर पर  सहदेव सिंह सिदार प्रदेश उपाध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, रोहित सिदार अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिलाईगढ़, संजय कंवर अध्यक्ष,सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बिलाईगढ़, नारायण सिंह तोमर अध्यक्ष कंवर समाज नरधा राज,मदनलाल तोमर प्रवक्ता कंवर समाज नरधा राज, टीकाराम कंवर संरक्षक, जनकराम कंवर ग्राम अध्यक्ष,माखनलाल तोमर उपाध्यक्ष, करम सिंह कंवर सचिव, देवकुमार तोमर कोषध्यक्ष कंवर समाज धनसीर,  सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सामाजिक कार्यकर्ता रवि सिदार,जितेंद्र नेताम ,रामू सिदार आदि  लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही तृतीय सावन सोमवार एवं विश्व आदिवासी दिवस को संघर्षशील युवा जन सेवा संस्थान धनसीर द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। वही धनसीर बूढ़ा तालाब के पास पौधारोपण किया गया जिसमें संघर्षशील युवा जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष चंद्रशेखर कमलवंशी एवं उपाध्यक्ष विद्या भूषण एवं सचिव सुरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल तोमर सह सचिव हिमांशु  एवं  समिति के सभी सदस्य व सामाजिक तथा माताएँ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट