बलौदा बाजार

एयरक्राफ्ट कमर्शियल पायलट बने बलौदाबाजार के अंकुश
11-Aug-2021 6:06 PM
एयरक्राफ्ट कमर्शियल पायलट बने बलौदाबाजार के अंकुश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कसडोल, 11 अगस्त।
विकासखंड कसडोल के रिकोकला के अंकुश त्रिवेदी ने हैदराबाद एयरक्राफ्ट में कमर्शियल पायलट का मुकाम हासिल किया है ।

बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम पंचायत रिकोकला निवासी बसंत त्रिवेदी के पुत्र अंकुश त्रिवेदी ने हैदराबाद एयरक्राफ्ट में कमर्शियल पायलट का मुकाम हासिलकर माता-पिता, क्षेत्र और गांव का नाम रौशन किया है ।

अंकुश गरियाबंद के एंजेल्स एंगलो स्कूल में दसवीं तक शिक्षा प्राप्त कर बारहवीं तक द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल रायपुर, उसके बाद की शिक्षा दिल्ली में पूरी करने के बाद इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद आज उसे हैदराबाद में एयरक्राफ्ट जूनियर इंजीनियर का मुकाम हासिल हुआ ।
 इस कामयाबी पर बी.एम.एम रंजीत कुमार रॉय गरियाबंद, दिनेश त्रिवेदी, विकास अवस्थी, लितेश डड़सेना, विजय वर्मा, अथर्व त्रिवेदी, धीरेंद्र डड़सेना एवं मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू सहित सभी मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं है ।

 


अन्य पोस्ट