बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 अगस्त। क्षेत्रिय विधायक शिवरतन शर्मा से कुछ समय पहले रोहरा दौरेंगा मार्ग की चर्चा ग्रामवासियों ने की थी। उक्त मांग के अनुरूप मार्ग को स्वीकृत करवाने के लिए विधायक शिवरतन शर्मा ने पत्र क्रमांक 22020/327 लिख कर लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से सडक़ निर्माण कार्य की अनुशंसा कर जल्द स्वीकृति के लिए प्रयास किया था जिसके अनुरूप लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर रोहरा से दौरेंगा सीसी मार्ग जो गांव के अंदर का मुख्यमार्ग है कि स्वीकृति दी गई है।
इस स्वीकृति पर विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए वे सदैव प्रतिबंध है क्षेत्र के लोगों की मांग अनुरूप कार्य को स्वीकृत करवाया गया है और शीघ्र ही कार्य पूर्ण हो इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा ताकि रोहरा से दौरेंगा आने जाने वाले लोगो को इसका लाभ मिल सके। जिससे लोगों को आवागमन में पूर्ण सुविधा प्राप्त ही रही है। उक्त स्वीकृति पर ग्राम रोहरा व दौरेंगा वासियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।