बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 अगस्त। बलौदाबाजार भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील यदु(गोलू) ने कहा कि समूचे छत्तीसगढ़ में बड़ी तेजी से धर्मान्तरण हो रहा है, जो चिंता का विषय है। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रांतीय आह्वान पर धर्मान्तरण के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा 12 अगस्त को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में जन जागरण यात्रा निकालेगी।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील यदु ने अपने जारी बयान में कहा कि आदिवासी बाहुल्य बस्तर में गांव-गांव में धर्मान्तरण का जाल फैला हुआ है। दक्षिण बस्तर में सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक ने पिछले दिनों पत्र जारी कर तेजी से हो रहे धर्मान्तरण के रोकथाम के लिए व कानूनी व्यवस्था बहाली के संबंध में मातहत विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिस पर राज्य शासन अब तक मौन है व बस्तर संभाग के निर्वाचित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी धर्मान्तरण के रोकथाम को लेकर अब तक कोई स्पष्ट नीति नहीं बना पाये हैं। जिस वजह से आज सामाजिक सद्भाव में दूरियां आयी है।
सुनील यदु ने कहा कि पैर पसारते धर्मान्तरण की वजह से भारतीय समाज अपनी सांस्कृतिक जड़ों से दूर होता जा रह है, जो आने वाले भावी पीढिय़ोंं के लिए नुकसानदायक होगा। धर्मान्तरण के विरूद्ध सारे समाज को मिलकर एक जुटता के साथ विरोध दर्ज करना चाहिए। हमारे जिले बलौदाबाजार भाटापारा में भी बहुत से ऐसे स्थान है जहाँ बड़ी संख्या में धर्मांतरण करवाया जा रहा है।
भाजयुमो जिलाअध्यक्ष यदु ने आगे कहा कि प्रांतीय आह्वान पर भाजयुमो द्वारा धर्मान्तरण के विरोध में जनजागरण यात्रा 12 अगस्त को स्थानीय मुख्यमार्ग बजरंग मंदिर चौक से दोपहर 1 बजे आरंभ होगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गार्डन चौक पहुँच संपन्न होगी।भाजयुमो के समस्त कार्यकर्ताओं सहित भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष प्रदेश भाजपा विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा एवं जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. सनम जांगड़े नगर पालिका परिषद सभापति शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला सहित जिले भर से सभी वरिष्ठ नेता भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता जनजागरण यात्रा में शामिल होंगे। विभिन्न समाज के सदस्यों से जनजागरण यात्रा में शामिल होने आग्रह किया गया है।