बलौदा बाजार

शिव भक्तों ने की आराधना
10-Aug-2021 5:39 PM
शिव भक्तों ने  की आराधना

भाटापारा, 10 अगस्त। नगर में सावन सोमवार के तहत तीसरा सोमवार को मंदिरो व शिवालयों में भक्तों की तांता लगा रहा है, जिसमें नगर पालिका स्थित शिवालय, नक्खी बाबा स्थित शिवालय, खप्पर बाबा, कैलाश धाम सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तगण दर्शन करने पहुंचे थे।

 


अन्य पोस्ट