बलौदा बाजार

क्रिकेट सट्टा के आरोप में एक गिरफ्तार
09-Aug-2021 4:20 PM
क्रिकेट सट्टा के आरोप में एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 अगस्त।
केके वार्ड में एक युवक रवि धु्रव को क्रिकेट सटटा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है जिसमें बुुकी के संबंध में जानकारी मिली है पुलिस इसकी जांच कर रहीं है। आरोपी के पास से 1350 रूपये नगद भी जब्त किया गया है। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।

शहर थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व मेें केके वार्ड मे रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी रवि धु्रव को पकड़ा है। उसके पास एक मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ पर युजर आईडी महादेव नामक आईडी धारक के लिए काम करना बताया। 
पुलिस के अनुसार आरोपी के अपने घर के पास क्रिकेट-सट्टा लिखने व मोबाईल पर लेने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसमें थाना प्रभारी विजय चौधरी के निर्देश पर एसआई हितेश जंघेल, एसएसआई ओम साहू, आरक्षक भारत भूषण पठारी सहित पुलिस बल द्वारा रेड कार्यवाही की गई जहां आरोपी अपने घर के सामने चौरा में बैठकर मोबाईल पर इंडिया एवं इग्लैंड के मैच पर हार जीत का रूपये पैसे की दाव लगवा रहा था। जिसे पकडक़र पूछताछ की गई और उसके मोबाइल की जांच की गई। 

मोबाइलधारक एवं युजर आईडी महादेव का आईडी मिला पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त मोबाइलधारक द्वारा मोबाइल पर महादेव राम की 5000 रूपये में आईडी देकर एकाउंट नंबर में राशि जमाकर इसी आईडी के आधार पर क्रिकेट मैच भारत और इग्लैंड का टेस्ट मैच का हार जीत का दांव लेकर लिखवाने की बात बताया पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रहीं है।
 


अन्य पोस्ट