बलौदा बाजार

पटेल मरार समाज छात्रावास भूमि मांग पर आश्वस्त
07-Aug-2021 6:33 PM
पटेल मरार समाज छात्रावास भूमि मांग पर आश्वस्त

संसदीय सचिव एवं नपं अध्यक्ष का मिला आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 7 अगस्त।
विधानसभा क्षेत्र कसडोल के नगर पंचायत मुख्यालय पलारी में पटेल मरार समाज लवन राज के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा (मोनू) को हाल ही में ज्ञापन देकर भूमि की मांग किया था। इसके पूर्व समाज ने क्षेत्रीय विधायक एवम संसदीय सचिव को भेंटकर मांग किया था जिस पर उन्होंने नगर पंचायत से मांग करने का निर्देश किया था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजिक हितों को लेकर आ रही है पटेल समाज कल ही संसदीय सचिव शकुन्तला साहू से मुलाकात कर अपने समाजिक भवन की मांग रखी थी, उस वक्त उन्होंने सहयोग की बात कही थी और समाज के लोगों को भूमि आबंटन के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष मोनू वर्मा से मुलाकात कर आवेदन देने की बात कही थी और उसी तारतम्य में आज समाज के लोग पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात कर सहयोग मांगा है 

नगर पंचायत अध्यक्ष से मिलकर की भूमि की मांग पटेल मरार समाज के लोगों ने बलौदा बाजार पलारी विगत दिनों लवन राज पटेल मरार समाज के सदस्य एवं पदाधिकारी पलारी नगर पंचायत के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा मोनू एवं पार्षदों की मौजूदगी में सौजन्य भेंट की तथा एक मांग पत्र नगर पंचायत अध्यक्ष को समाज के लोगों ने अध्यक्ष से पटेल मरार समाज का छात्रावास की भूमि के लिए निवेदन किया। समाज के लोगों का यह कहना था कि हमारे समाज के लोग पूरे विधानसभा में बड़ी संख्या में निवास करते हैं तथा हमारे समाज के बच्चों को छात्रावास नहीं होने के कारण पढ़ाई के लिए भटकना पड़ता है।

हमारी मांग है कि हमें पलारी नगर में 30 डिसमिल जमीन नगर पंचायत पलारी के द्वारा उपलब्ध कराया जाए जिससे समाज का छात्रावास बन सके जिससे हमारे समाज के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई व रुकने की सुविधा मिल सके। 
इस अवसर पर नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा से मिलकर आवेदन के माध्यम से समाज के लोगों ने निवेदन किया अध्यक्ष ने भी निवेदन को स्वीकार करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन समाज के लोगों को दिया। 

इस अवसर पर पटेल समाज के संरक्षक हेमंत पटेल, अध्यक्ष मनोज पटेल, सचिव महानारायण पटेल, केदार पटेल, शत्रुघ्न लाल पटेल, रामनारायण पटेल, श्याम लाल पटेल, महेंद्र पटेल, हूमेश्वर पटेल, पोषण पटेल सहित बड़ी संख्या में पटेल समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे ।
 


अन्य पोस्ट