बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 अगस्त। पन्द्रह साल तक गांव-गांव में शराब बेचने वाले, चुनाव की वैतरणी शराब के सहारे पार करने वालों को कोई नैतिक अधिकार नहींं है कि वे शराबबंदी की बात करें। भूपेश बघेल की सरकार जनहित में लगातार कदम उठा रही है। उक्त उद्गार कांग्रेस नेता सुनील माहेश्वरी ने एक प्रेस वार्ता में कहीं।
श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि शिवरतन शर्मा पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में शराबबंदी के लिए या धान के बोनस का वितरण नहीं होने के लिए कोई अशासकीय संकल्प लाते हैं तब ऐसा लगता कि वह जनहित में बात कर रहे हैं। रमन सरकार ने भी अपने विधायक दल की बैठक में कहा था कि भले चुनाव हार जाऊं लेकिन शराबबंदी करके रहूंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो क्या यह माना जाए कि तत्समय भाजपा के विधायक भी शराब बंदी के विरोध में थे। अभी उनके द्वारा जो बयान बाजी की जा रही है वो सिर्फ राजनीतिक राजनीतिक नौटंकी है।
क्षेत्र में शराब भट्टियों में भाजपा समर्थक सुपरवाइजर एवं सेल्समैन ज्यादा भरे हुए हैं। जिनमें अधिकांश द्वारा शासन को बदनाम करने के लिए शराब में ओवर रेट चलाया जा रहा था। जब उन पर लगाम कसकर छटनी प्रारंभ की गई तथा ओवर रेट बंद कराया गया, तब विधायक शिवरतन शर्मा एवं उनके कार्यकर्ता द्वारा अचानक शराब भट्टी की वैधानिक गाड़ी रोकी जाती है तथा चक्का जाम करते हैं, जबकि ओवर रेट के विरोध में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। तो क्या वे ओवर रेट के समर्थक थे? क्षेत्र की जनता यह जानना चाहती है यह रिश्ता क्या कहलाता है?
मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि पिछले कार्यकाल में लगभग 100 करोड़ का धान गायब हुआ तब उन्होंने किसी धान के ट्रक को क्यों नहीं रोका, इस संबंध में विधानसभा में अपनी बात क्यों नहीं रखी। माहेश्वरी ने आगे कहा कि धान की कीमत ज्यादा देने से भाजपा एवं केंद्र सरकार के पेट में दर्द हो रहा है जिसके चलते आज केंद्र से सेंट्रल पुल के अंतर्गत कम चावल लिया जा रहा है। केंद्र सरकार की दोगली नीति का खामियाजा आज सरकार एवं छत्तीसगढ़ की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा खाद की कम आवंटन करना और भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के विरोध में खाद की कमी के लिए उल्टे आंदोलन कर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास है, किसान सब जानते हैं। सोसाइटी में अभी पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।
गौठान समितियों के चयन के संबंध में विधायक शिवरतन द्वारा लगाए गए आरोप पर माहेश्वरी ने कहा किगौठान के संचालन समिति में सरपंच, सचिव एवं पंच को रखा गया है जो इस बात को साबित करता है कि भूपेश बघेल की सरकार पंचायतों को महत्व दे रही है। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं गौठान है जिसकी स्वीकृति के बाद भी कुछ भाजपा समर्थक सरपंच कार्य नहीं कर रहे हैं। ऐसे पंचायतों पर कार्य की अकर्मण्यता को लेकर कार्यवाही की मांग की जाएगी।
श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि कल ही प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के साथ पुरैना खपरी माडल गौठान का निरीक्षण किया। पुरैना खपरी के समान प्रारंभिक रूप से 5 मॉडल गौठान भाटापारा विधानसभा में बनाने की मांग माननीय मंत्री जी से की है, जिसकी शुरुआत जल्द ही हो जाएगी।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत प्रत्येक मजदूर को ? 6000 वार्षिक दिया जाएगा। इसके चलते ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता केतुमान साहू , सुनील गुप्ता व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।