बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौद बाजार, 7 अगस्त। जिला मुख्यालय में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सप्ताह भर में ही अलग-अलग घरों में चोरों ने दबिश देकर करीब 9लाख को पार कर दिया। ऐसे ही मामले में राधा विहार कॉलोनी के सूने मकान में चोरों ने धावा मारकर जेवरात व नगर सहित 3.5 लाख रुपए को पार कर दिया।
पुलिस के अनुसार नरेश गुप्ता के रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह राधा विहार कॉलोनी बलौदा बाजार में में रहता है 31 जुलाई की दोपहर 3:30 में अपने परिवार के साथ उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए गया था. वहां से 5 अगस्त को शाम 6:00 बजे घर वापस पहुंचा तो घर के चैनल गेट का कुंदा टूटा हुआ तथा ताला जमीन पर पड़ा मिला. घर के अंदर जाने पर दो कमरे एवं हाल में रखे अलमारी का सामान फैला हुआ था अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था. तथा उसमें रखें इसमें रखे चांदी का 4 नग चूडी, 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी मोटी पायल, 8 जोड़ी पतली पायल, 10 जोड़ी बिछिया, 2 जोड़ी चैन फ्रांस बिछिया, एक जोड़ी अंगूठा का बिछिया तथा सोने का एक नग बड़ा मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पायल मंगलसूत्र, 12 नग फूली दो नाक कान का रिंग एवं चांदी का 16 नग सिक्का, नगद 220000 रुपए कुल 350000 रुपये गायब था. जिससे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस द्वारा धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
विदित हो कि 30 - 31 जुलाई की रात्रि भाटापारा मार्ग स्थित कॉलोनी में दो सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने करीब 350000 लाख रुपये पार कर दिया हैं जिसकी शिकायत पटवारी एवं अधिवक्ता के द्वारा किया गया है।