बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 6 अगस्त। विकासखण्ड कसडोल के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कसडोल से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कटगी में बगैर परमिट के खाद बेचने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर एसडीएम कसडोल मिथिलेश डोंनडे ने प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित खाद जब्त कर समिति प्रबंधक राममूर्ति यादव तथा सेल्समैन अजय वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को कृषि साख सहकारी समिति कटगी पंजीयन क्रमांक 1459 कार्यालय स्थित खाद गोदाम में किसानों की यूरिया खाद लेने भीड़ लगी हुई थी। बिना नंबर की आईचर शोल्ड ट्रॉली में मनमोहन पिता लालदास का खाद डाल रहा था। बताया गया कि पूछने पर परमिट नहीं होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद कई दिनों से चक्कर काट रहे सैकड़ों किसानों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया। शिकायत मिलने पर कसडोल एसडीएम ने तत्काल पूरी टीम के साथ पहुँचे। जिसमें आरआई कैवर्त, पटवारी फागुलाल साहू खाद निरीक्षक श्री साय, सहकारिता निरीक्षक डीके भारद्वाज भी थे।
शिकायत के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी 8 बोरी यूरिया जब्त किया तथा समिति प्रबंधक राममूर्ति यादव तथा सेल्समैन अजय वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया। इस संबंध में पूछने पर एसडीएम ने कहा कि मामला जांच में लिया गया है जिसकी पुष्टि होने पर संलिप्त लोगों पर निश्चित ही कार्रवाई होने की बात कही है।
इस संबंध में समिति प्रबंधक राममूर्ति यादव से पूछने पर बताया कि कृषक मनमोहन पिता लालदास के नाम पर परमिट जारी कर दिया गया था किंतु ट्रैक्टर ट्राली में खाद भरते समय परमिट लेकर नहीं पहुंचा था। उसके भाई मनमोहन के पास था जो वहां मौजूद नहीं था।
इसी तरह सेल्समैन अजय वर्मा से पूछने पर बताया कि जितने किसानों का परमिट कट गया था उसे वितरण कर दिया था। ट्रैक्टर-ट्राली में खाद ले जाने मनमोहन दास का भाई समारू दास आया था। उस समय मनमोहन उपस्थित नहीं था। किन्तु उसका परमिट कट गया था जो जांच में स्पष्ट हो जाएगा।