बलौदा बाजार
स्तनपान दिवस मनाया गया
06-Aug-2021 6:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 6 अगस्त। 1 से 7 अगस्त के मध्य विश्व स्तन पान दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम टोनाटार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जनपद सदस्य चन्द्रप्रकाश साहू, आरएचओ किरण यादव व पयर्वेक्षक प्रमिला वर्मा के मौजूदगी में विश्वस्तन पान दिवस मनाया गया, जिसमें अतिथियों ने उपस्थित माताओं को बताया कि माँ का दूध कोलेस्ट्रम सम्पूर्ण आहार होता है, जिसे बच्चे को जन्म के तुरंत 1 घण्टे के भीतर पिलाना चाहिये एवं सामान्यत: बच्चों को 6 माह तक बच्चों को केवल स्तनपान करना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि स्तनपान से शिशुओं की प्रतिरोधक क्षमता बढऩे के साथ रोगों से भी बचाता है। साथ ही इससे शिशु की वृद्धि भी सही तरीके से होती है। उक्त कार्यक्रम में संजू वर्मा, चमेली कुंजाम, सतरूपा धु्रव, कुमारी दाई एवं सतरूपा रजक सहित महिलाएं उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे