बलौदा बाजार
न्याय योजना का स्वागत
06-Aug-2021 6:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 6 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत भूमिहीन कृषक परिवारों को 6000 वार्षिक देने का फैसला किया है। इस निर्णय का स्वागत करते हुए ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंडावी ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इस योजना को शासन की ओर से उठाये गए कदम को सराहनीय बताते हुए कहा है कि इससे गरीब परिवार को बेहतर लाभ मिलेगा व लोगों जीवन स्तर बेहतर को सकेगा। आने वाले दिनों में जो भूमिहीन कृषक परिवार है। जिनके पास खुद की जमीन नहीं है और जो दूसरों की जमीन पर रोजी मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। उन्हें इस योजना से जब हमारी कांग्रेस की ओर से सालाना 6000 की मदद मिलेगी, तो यह उनके लिए संजीवनी साबित होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे