बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 अगस्त। बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय आरडेन्सी स्पोट्र्स क्लब द्वारा लगभग 144 खिलाडिय़ों को जूडो सहित कुश्ती, कुराश, काजक, कुराश, एथेलेटिक्स, मलखम्ब अन्य खेलों का निरूशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस हेतु क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा जिम सामग्री प्रदान किया गया। आरडेन्सी स्पोट्र्स द्वारा आने वाले 13 अगस्त नाग पंचमी के अवसर पर शहर स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता दंगल का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर संतोष पांडे, सुरेश मिश्रा, प्रशांत वर्मा, कोमल शर्मा, सतीश सोनी, विवेक ठाकुर, परिचय मिश्रा, दीपक कन्नौजे, श्रेणिक गोलछा, मन्नू बाठिया, पुष्पा राठौर, डॉ.मेघराज साहू व क्लब के खिलाड़ी भूपेंद्र साहू, कुलवंत मांडे, राजीव मिर्झा, कृष्णकांत कुर्रे, साहिल कुर्रे, कुणाल वर्मा, हिमांशु वर्मा, तेजस्वनी राठौर, स्वाति बंसोड़, लक्की पंजवानी, आलोक देवांगन, महेंद्र भारद्वाज, शुभम चतुर्वेदी एवं युवराज कोशले उपस्थित थे।