बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 अगस्त। सर्व यादव समाज द्वारा कलेक्टर सुनील कुमार जैन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि आने वाले जन्माष्टमी महोत्सव के दिन मांस एवं मदिरा का दुकान बंद किया जाये क्योंकि उक्त दिवस को पूर्ण प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया जाता है इस दिन भगवान कृष्ण के जन्म को यादव समाज नहीं बल्कि संपूर्ण समाज इस दिन को एक पर्व के रूप में मनाते हैं।
कई धार्मिक आयोजन दही लूट मटकी फोड़ सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े सामाजिक सदभावना पूर्वक मनाया जाता है ऐसी स्थिति में कुछ विघ्न कारी लोग शराब पीकर वातावरण को दूषित करने लगते हैं ऐसी स्थिति में अप्रिय घटना होने की भी संभावना रहती है अतरू सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के मुखिया रमेश यदु एवं उनके कार्यकारिणी के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आज 4 अगस्त को संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया क्या तदनुसार आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया कि शासन को हमारी भावनाओं से अवगत कराते हुए जन्माष्टमी के दिन शराब बंद किया जाए कलेक्टर ने भी आश्वस्त किया कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि उक्त दिनांक को शराब बंद हो सभी लोगों ने कलेक्टर की आश्वासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य परमेश्वर यदु, जिला पंचायत के सभापति अभिनव यदु, जिला अध्यक्ष दूजे राम यादव, पार्षद गौतम यादव, पुरुषोत्तम यदु, दिलीप यादव, युवा विंग के जिला अध्यक्ष विजय यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश यदु, आनंद यादव, सुनील यादव, बोधन यादव, पीआर यदु, अरुण यादव, अशोक यदु, संतोष यादव, चंदराम यादव, मुरलीधर यादव आदि उपस्थित थे।