बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 अगस्त। अमलीडीह निवासी महिला एक रिश्तेदार के यहां बिके हुएजमीन का पैसा मांगने गई तो रिश्तेदार ने गाली गलौज करते हुए उसे घर से भगा दिया। महिला ने ग्रामीण थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई जहां आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम अमलीडीह की रहने वाली सुशीला बाई पति स्व. तिलकराम वर्मा की उसके स्वयं के नाम पर रामबोड थाना सरगांव जिला मुंगेली में कृषि भूमि थी जिसे उसके बुआ सास का बेटा सुशील वर्मा सेंम्हराडीह द्वारा मेरे नाम की जमीन को कृष्णा पिता सरोज ग्राम रामबोड़ के पास 5,28,000/-रू अक्षरी पांच लाख अ_ाईस हजार रूपये में बिक्री कर दिया जिसमें से मात्र 50,000 रूपये की राशि प्रदान की गई है शेष राशि का भुगतान सुशील वर्मा के द्वारा नहीं किया गया है। जमीन को बिक्री हुए लगभग दो वर्ष हो गया है। प्रार्थिया द्वारा अपने शेष राशि का मांग करने पर सुशील द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है और जब शेष राशि की मांग की गई तो आरोपी सुशील ने जान से मारने की धमकी देते हुऐ गाली गलौज करने लगा।
जिससे परेशान होकर महिला ने ग्रामीण थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई है।