बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 अगस्त। चिटफंड कंपनी की झांसे में आकर रकम गंवाने की सुध अब जाकर राज्य सरकार ले रही है। ठगी के शिकार व्यक्ति व राशि का ब्यौरा एकत्र करने का काम शुरू कर दिया है। 4 दिनों के अंदर बलौदाबाजार सहित आसपास के क्षेत्रों से लगभग 13000 से अधिक पीडि़तों ने तहसील कार्यलाय में आवेदन लगाए हैं। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 6 अगस्त है।
चिटफंड कंपनी के झांसे में बड़ी रकम खोने वाले अधिकतर किसान चांपा, सेमराडीह, कुकरदी,मोहतरा के हैं। ग्राम मोहतरा के किसान स्व. खुमान साहू की पत्नी देवमती साहू भीड़ में आवेदन जमा करने आई थी। उन्होंने बताया कि हम लोग छोटे किसान हैं। मेरे स्वर्गीय पति ने बड़ी मेहनत से रकम इक_ा कर (चिटफंड कंपनी) विनायक होम्स के एजेंट मांढर निवासी के बड़ी रकम वापसी के झांसे में आकर डेढ़ लाख रुपये की गाढ़ी कमाई जमा की थी। विगत 6 वर्षो से उक्त एजेंट से रकम वापस लेने गुहार लगा रहे हैं। ऐसे ही हजारों लोगों ने रकम दोगुनी होने के झासे में आकर अपनी पूंजी इन कंपनियों में लगाई है। अनुविभागीय कार्यालय बलौदाबाजार में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखतें हुए समुचित व्यवस्थाओं के साथ हितग्राहियों से चिटफंड कंपनी से धन वापसी हेतु आवदेन पत्र लिए जा रहें है। बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत ने बताया कि 5 अगस्त तक लगभग 13 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को 622, 3 अगस्त को 2 हजार, 4 अगस्त को 6 हजार एवं 5 अगस्त को शाम 4 बजे तक 5 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।