बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 6 अगस्त। बाइक ने सायकल को ठोकर मार दी। दोनों चालकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सायकल सवार की मौत हो गई, वहीं बाइक चालक की हालत गंभीर है।
थाना प्रभारी टी आई अरुण साहू से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार 5 अगस्त करीब शाम 7 बजे की है, जिसमें झलप निवासी बाइक चालक बलौदाबाजार से घर वापस जा रहा था, वहीं कोसमसरा (कसडोल) निवासी सायकल चालक जेठुराम पैकरा लवन नगर से अपने गांव वापस आ रहा था। बाइक चालक तेज गति से चलाते हुए अपना संतुलन खो बैठा और सायकल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल ग्राम दर्रा के पास दोनों गम्भीर खून से लथपथ पड़े हुए थे।
इसकी सूचना पुलिस थाना को मिलने पर तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद जिला अस्पताल बलौदाबाजार भेज दिया गया। वहां इलाज़ के दौरान जेठुराम पैकरा की मौत हो गई, वहीं बाइक चालक का भी गंभीर हालत में इलाज़ जारी है।
बताया गया है कि मृतक के सिर में आंतरिक गंभीर चोंटे आने की आशंका जताई गई है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल बाइक और सायकल जब्त कर लिया गया है तथा पोस्टमार्टम पश्चात शव परिवार को सुपुर्द कर दिया गया। जांच जारी है ।