बलौदा बाजार

10 जुआरी गिरफ्तार
03-Aug-2021 6:26 PM
10 जुआरी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 3 अगस्त।
जुआ खेलत 10 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। भटगांव पुलिस को 2 अगस्तको मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम गिरवानी में कुछ जुआडिय़ान रुपए-पैसे की दांव लगाकर तासपत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर स्टाफ एवं गवाह  तत्काल गिरवानी  पहुंचकर घेराबंदी कर मौके पर 10 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडक़र उनके कब्जे से नगदी रकम 31700/- एवं तासपत्ती को जब्त कर  आरोपियां के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।


अन्य पोस्ट