बलौदा बाजार

अवैध शराब के साथ पांच कोचिये पकड़ाए
02-Aug-2021 5:41 PM
अवैध शराब के साथ  पांच कोचिये पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 अगस्त।
ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ  कार्यवाही करते हुए 5 शराब कोचियों को पकड़ा है। 

ग्राम खोखली के एक किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री कर रहे बादल पटेल को पुलिस ने पकड़ा है उसके पास से 50 पाव देशी मसाला शराब जब्त किया गया है। वहीं अर्जुनी शराब भट्ठी से शराब लेकर मोटरसायकल से खम्हरिया जा रहे गोकुल साहू को पुलिस ने पकड़ा उसके पास से 32 पाव देशी मसाला शराब तथा मोटरसायकल जब्त किया गया है। वहीं तीसरे प्रकरण मे ग्राम अर्जुनी से ही शराब लेकर जा रहे हाउसिंग बोर्ड के पास दीपक कुर्रे व दिलहरण महिलांग को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। उन दोनों के पास से 35 पाव देशी मसाला शराब तथा मोटरसायकल जब्त किया गया है।

ग्राम भरतपुर पुलिया के पास एक कोचिया विनोद धु्रव अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है, उसके पास से 18 पाव देशी मसाला शराब को जब्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ  धारा 34 (2) व 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
 


अन्य पोस्ट