बलौदा बाजार

बारिश से भाटापारा-सुहेला मार्ग बंद
30-Jul-2021 6:13 PM
बारिश से भाटापारा-सुहेला मार्ग बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 जुलाई।
सावन मास के प्रारंभ होने के बाद क्षेत्र में लगातार रूक रूककर हो रहीं बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सूखे पड़े खेत को इस बारिश से जहां राहत मिली है। वहीं शहर व क्षेत्र मे बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।  

भाटापारा सुहेला मार्ग पर डिग्गी नाला बाढ़ में डूब गया है। फलस्वरूप तीन दर्ज ने अधिक गांव का सीधा संपर्क भाटापारा शहर से टूट गया है  डिग्गी नाला पर उच्चस्तरीय पुल बनाने की मांग कई दशकों से हो रहीं है, लेकिन जनप्रतिनिधि के अलावा किसी भी अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।  जिससे लोगों ो बारिश में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश से नए बनाए गए अंडरब्रिज मे भी व्यवस्था की पोल खुल गई है। अंडरब्रिज के उपरी हिस्सा में जो कि हटरी बाजार की ओर खुलता है वहां भी पानी भराव की स्थिति निर्मित हो गई है।
 


अन्य पोस्ट