बालोद

कलेक्टर-एसपीने बालोद, दल्लीराजहरा, डौण्डीलोहारा, देवरी में किया फ्लैगमार्च
20-Apr-2021 7:29 PM
 कलेक्टर-एसपीने बालोद, दल्लीराजहरा, डौण्डीलोहारा, देवरी में किया फ्लैगमार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 अप्रैल।
नोवल कोरोना वायरस  के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ जिले के नगरीय निकाय बालोद, दल्लीराजहरा, डौण्डीलोहारा तथा ग्राम देवरी और जिले के रानीतराई चेकपोस्ट तक फ्लैगमार्च किया। 

उन्होंने नागरिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाऊन के नियमो का पालन करने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने, नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोते रहने व सेनेटाईज करने आदि की अपील की। उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा सहित अन्य अधिकारी फ्लैगमार्च में शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट