बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 मार्च। गुरुवार को बालोद में एक बड़ी दुर्घटना घटते-घटते बची। बस स्टैंड के समीप ढलान पर खड़ा एक ट्रक बिना ड्राईवर उल्टी दिशा में चलने लगा और सरिया सहित दुकान में जा घुसा। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।
बालोद शहर में बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग पर एक ट्रक ढलान में खड़ी हुई थी और ट्रक का ड्राइवर समीप के होटल में नाश्ता करने गया हुआ था। इसी दौरान सरिये से भरा ट्रक अचानक उल्टी दिशा में चलने लगा। लोग देखकर चिल्लाने लगे और ड्राइवर की नजर भी ट्रक पर पड़ी। अधूरा नाश्ता छोडक़र ट्रक ड्राइवर भागा और सीधे ट्रक पर जा चढ़ा, परंतु तब तक ट्रक नियंत्रण से बाहर हो गया था और सरिया सहित दुकान में जा घुसा।
इस दौरान सरिये गाड़ी से उतर गए और कोई हताहत नहीं हुआ, परंतु वजनदार सरिये के कारण दुकान को काफ़ी नुकसान हुआ है।
झारसुगुड़ा से आ रही थी ट्रक
ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह भारी-भरकम सरिया लेकर ओडिशा के झाड़सुगुड़ा प्लांट से सीधे भिलाई इस्पात संयंत्र जा रहा था। इस दौरान यह ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
स्थानीय व्यापारी राजू पटेल ने बताया कि लगातार दुर्घटनाएं हो रही है, ऐसे में यह दुर्घटना बेहद भयानक है। अच्छा हुआ कि यह दुकान बंद थी। यदि दुकान में कोई व्यक्ति होता तो जरूर वह अपनी जान से हाथ धो बैठता।
दुकान का टूटा पिलर, शटर क्षतिग्रस्त
उलटी दिशा में जाते-जाते ट्रक सीधे दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान के बाहर का पिल्लर पूरी तरह टूट गया है और सरिया और ट्रक दुकान में जा घुसे। इसके कारण उसका शटर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पुलिस एवं यातायात की टीम पहुंची।
बिना ड्राइवर दौडऩे लगी गाड़ी
जब बिना ड्राइवर के यहां गाड़ी दौडऩे लगी तो आसपास के लोग देखते रह गए और इसकी सूचना तुरंत पुलिस कर्मियों को भी दी गई, तब तक दुर्घटना घट भी चुकी थी और ड्राइवर ने भी पूरी कोशिश की कि ट्रक पर नियंत्रण पाया जा सके, ट्रक रोक लिया जा सके, लेकिन रास्ता बेहद ढलान था और ट्रक तेज रफ्तार से दुकान में घुस गई. हालांकि उसके दुकान के आसपास लगातार दुकानें बनी हुई है, परंतु अन्य दुकानदारों को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है।