बालोद

मंत्री प्रतिनिधि के मुख्य अतिथि में कबड्डी प्रतियोगिता कासमापन
23-Jan-2023 2:22 PM
मंत्री प्रतिनिधि के मुख्य अतिथि में कबड्डी प्रतियोगिता कासमापन

दल्लीराजहरा, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास मंत्री  अनिला भेडिय़ा के प्रतिनिधि पीयूष सोनी 22 जनवरी को  शाम 5 बजे डौंडी ब्लॉक के वनांचल ग्राम जबकोडहा में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

सर्वप्रथम आयोजक समिति द्वारा मंत्री प्रतिनिधि का स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात् खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया गया एवं मंत्री प्रतिनिधि  के द्वारा टॉस कराकर कबड्डी खेल शुभारंभ किया।  ग्रामीणों से मिलकर जनसंपर्क किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने सडक़ निर्माण और पेयजल की समस्या दूर होने पर मंत्री प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, महामंत्री कैलाश राजपूत, युवा कांग्रेस नेता जागेश्वर ठाकुर, मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, सेक्टर प्रभारी अरुण रावत, अर्जुन दरपट्टी, एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट