बालोद
राष्ट्रीय फेडरेशन कप म्यूथाई चैंपियनशिप में दल्ली राजहरा के 3 खिलाड़ी
13-Dec-2022 3:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 13 दिसंबर। राष्ट्रीय फेडरेशन कप म्यूथाई चैंपियनशिप में दल्ली राजहरा के तीन खिलाड़ी वीरेंद्र कुमार, राज कुमार एवं शुभम निषाद हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय म्यूथाई फेडरेशन कप चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक त्रिपुरा के अकलतरा में आयोजित है, जिसमें 28 राज्य के लगभग 200 सीनियर खिलाड़ी महिला-पुरुष की टीम हिस्सा ले रही है। छत्तीसगढ़ राज्य से 16 महिला एवं पुरुष की टीम हिस्सा लेगी, जिसमें 3 पुरुष बालोद जिला मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ी हैं। मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ी 12 दिसंबर को अकलतरा त्रिपुरा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी एवं जिले के अध्यक्ष सचिव एवं कोच लखन साहू ने सभी खिलाडिय़ों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे