बालोद

महिला से मारपीट, पुलिस कार्रवाई पर क्रांति सेना ने उठाए सवाल
29-Nov-2022 2:50 PM
महिला से मारपीट, पुलिस कार्रवाई  पर क्रांति सेना ने उठाए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  29 नवंबर।
छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना बालोद ने प्रेस रिलीज जारी कर शहर के एक व्यापारी द्वारा महिला के साथ मारपीट करने के मामले की निंदा की है। 


छग क्रांति सेना के देवेंद्र साहू ने कहा कि बालोद पुलिस के द्वारा काउंटर करने के मामले को अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में चुनौती दिया जाएगा। छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना जिला सचिव नरेंद्र साहू ने बताया कि इस मामले पर जन भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया।  एक महिला के साथ मारपीट के बाद भी पुलिस के द्वारा मातृ शक्ति को तवज्जो नहीं दिया गया। 

ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष साहू ने बताया कांग्रेस और भाजपा सरकार के द्वारा मात्र शक्तियों को सम्मान देने का दावा बेहद खोखला है। महतारी हुंकार रैली सिर्फ पोस्टरों तक सीमित है। 

उन्होंने बताया कि एक व्यापारी दुकानदार के द्वारा महिला के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी पक्ष से भी समान धारा पर एफआईआर दर्ज की ताकि बाद में समझौता किया जा सके। 

क्रंाति सेना के ब्लॉक उपाध्यक्ष केदार साहू ने काउंटर मामले पर एक पक्षीय कार्रवाई की बात कही। केदार ने बताया कि पूरे मामले पर निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। इस मामले को देख रहे अधिकारी की भी जांच होनी चाहिए। छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना मातृ शक्ति के साथ खड़ी है। बालोद से रायपुर तक लड़ाई लडऩे को तैयार हैं। इस मामले पर प्रकाश निषाद, खोमन साहू, सुभाष साहू, ललित कावरे, चमन साहू, नमन साहू, नरेंद्र साहू, अजय देशमुख, कमलेश साहू, नमन कोशमा कामता साहू ने भी अपना विरोध दर्ज किया है।

 


अन्य पोस्ट