बालोद

एनएच विवाद का पटाक्षेप, कारोबारियों के साथ बनी सहमति
11-Nov-2022 3:48 PM
एनएच विवाद का पटाक्षेप, कारोबारियों के साथ बनी सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 नवंबर। 
जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 के निर्माण एवं चौड़ीकरण को लेकर व्यापारी एवं आम जनता संतुष्ट थे और नाली निर्माण को लेकर भी विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी, जिसको लेकर जनता की तरफ से आज नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू पटेल सहित नगरीय निकाय के कुछ पार्षद व वरिष्ठ नागरिक कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे और कई विषयों पर बात हुई। इसके बाद सहमति बनने के बाद समस्या का समाधान हुआ।

कलेक्टर बालोद कुलदीप शर्मा ने आज नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राजू पटेल सहित प्रभावित नगर पालिका परिषद के वार्ड पार्षद प्रेस क्लब बालोद अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, एनएच के अधिकारी की बैठक ली। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि हमने इस बारे में संबंधित अधिकारी विशेष चर्चा करें यथाशीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग प्रारंभ किया जाएगा। बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु रोड 72 फीट की रहेगी।

शंकाओं का हुआ समाधान
नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष  विकास चोपड़ा का कहना है कि पूर्व में नेशनल हाईवे के निर्माण से संबंधित शंकाओं के समाधान के लिए कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री सहित विभिन्न अधिकारियों को लेटर लिखने के बाद आज कलेक्टर से मिलकर बालोदवासियों को हाईवे के निर्माण में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिसके निदान  पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए समाधान कर दिया।

इस दौरान नेशनल हाईवे क्षेत्र के पार्षद पद्मिनी साहू, दीप्ति शर्मा, धनेश्वरी ठाकुर,  चमेली साहू, वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद व बालोद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू पटेल, पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर  ने नेशनल हाईवे से संबंधित अधिकारियों को भी बुला लिया।
 


अन्य पोस्ट