बालोद

शहर के बीच एनएच निर्माण, के लिए नाप-जोख से व्यापारी असंतुष्ट
07-Nov-2022 2:55 PM
शहर के बीच एनएच निर्माण, के लिए नाप-जोख से व्यापारी असंतुष्ट

छत्तीसगढ़ संवाददाता
 बालोद, 7 नवंबर।
राष्ट्र्रीय राजमार्ग क्र. 930 जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और यह सडक़ शहर के बीच से गुजर रही है  जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। पेड़ काटे जा रहे हैं और अब सडक़ चौड़ीकरण के लिए निर्माण कार्यों के नाप- जोख किए जा रहे हैं जिसको लेकर व्यापारी वर्ग काफी असंतुष्ट है और तय मानकों के अनुसार नाप न करने का आरोप उन्होंने प्रशासन पर लगाया है।
 

जल्द होगी बैठक
 चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू पटेल ने जानकारी देते हुए पहले से निर्मित रोड से दोनों तरफ 40- 40 फीट लिया जाएगा परंतु ऐसा प्रतीत होता है जैसे कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तय मानकों के अनुसार नाप नहीं किया जा रहा है जल्द ही चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा यहां बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।  राष्ट्र्रीय राजमार्ग के एसडीओ सहित स्थानीय तहसीलदार व विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी राजस्व विभाग की टीम मौके पर तैनात है। परंतु नाप जोख सहित सडक़ निर्माण के विषय में किसी ने भी मीडिया के सामने आकर बोलने से मना कर दिया। दरअसल नाप के लिए राजस्व विभाग अधिकृत है और उन्हें के मार्गदर्शन में नाम किया जा रहा है। जिसके बाद तोडऩे की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी कुछ लोगों द्वारा खुद से ही अपने मकान खाली करने और तोडऩे शुरू कर दिए हैं।

लेना था रोड सेंटर से 40 - 40 फीट
  पहले राजस्व विभाग द्वारा यह कहा गया था कि रोड के केंद्र से दोनों तरफ 40- 40 फीट का नाम लिया जाएगा। परंतु अब एक्साइड 80 फीट लिया जा रहा है इसे अतीत होता है मानो एक साइट को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य हो सकता है हालांकि प्रशासन की तरफ से मीडिया के समक्ष बोलने के लिए कोई भी अधिकृत अधिकारी वहां मौजूद नहीं है।
 


अन्य पोस्ट