बालोद

सीएम के निर्देश के बावजूद बालोद में सडक़ों की स्थिति नहीं सुधर रही, हो रहे हादसे
12-Oct-2022 3:18 PM
सीएम के निर्देश के बावजूद बालोद में सडक़ों की स्थिति नहीं सुधर रही, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  12 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद बालोद जिले में सडक़ों की स्थिति नहीं सुधर रही है। विगत दिनों  कलेक्टर कुलदीप शर्मा भी स्थल निरीक्षण के दौरान इस संबंध में अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि लोगों को परेशानी ना हो, पर निर्माण एजेंसी और अधिकारी निर्देशों को दरकिनार कर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिससे आए दिन खराब सडक़ों पर हादसे हो रहे हैं।

एक मामला विगत दिनों कुसुमकसा क्षेत्र में सामने आया। स्कूली बच्चों को अरमुरकसा से कुसुमकसा की ओर लेकर जा रही ई रिक्शा पुराना राइस मिल पास मुख्य मार्ग में पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। ई-रिक्शा में लगभग 12 बच्चे सवार थे। जो कि ई रिक्शा पलटने से बच्चे पानी से तरबतर हो गए। वहीं उनका स्कूली बस्ता भी पानी मे भीग गया। गनीमत रही कि किसी बच्चों को कोई चोट नहींलगा ।

ई रिक्शा पलटते ही आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल बच्चों को ई रिक्शा से बाहर निकाला बच्चे भयभीत होकर जोरजोर से रोने लगे थे। उपस्थित राहगीरों नके बच्चों को उठाकर खलारी रोड़ में धूप में ले गए। बच्चे भींगने के कारण ठंड से कांपने लगे थे। ई रिक्शा को सीधा किया गया व उसी से बच्चों को वापस उनके घर छोड़ा गया।

ई रिक्शा में खम्हारटोला व अरमुरकसा के सीमा रावटे कक्षा पांचवी ,करुणा यादव ,कक्षा चतुर्थ ,मानस मसियारे कक्षा सप्तम ,करुणा मात्रे कक्षा पांचवी ,भारती अमरिया कक्षा चतुर्थ ,दुर्गेश्वरी भुआर्य कक्षा चतुर्थ ,खुशबू रावटे कक्षा द्वितीय ,साछी चुरेन्द्र कक्षा प्रथम सहित अन्य बच्चे रोज की भांति शिक्षा अध्ययन करने सरस्वती शिशु मंदिर कुसुमकसा जा रहे थे। कुसुमकसा बालोद तिराहे से मानपुर चौक तक की मुख्य मार्ग की सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के तहत निर्माणाधीन सडक़ मार्ग में , तो वही तीन चार दिनों से हो रही अल्प वर्षा से सडक़ों की हालत खराब हो गई है। गड्डों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को गड्ढा की गहराई का अनुमान नहीं लग पाता है और दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है तो वहीं चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो रही है ।
कुसुमकसा बालोद तिराहे से मानपुर चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के तहत निर्माणाधीन सडक़ मार्ग गड्ढ़ों वाली सडक़ मार्ग के रूप में अपनी पहचान बन गई है। सडक़ निर्माण एजेंसी व राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियों के उदासीनता का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। जगह जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हंै। मुख्य मार्ग में हुए बड़े बड़े गड्ढो से आये दिन दोपहिया वाहन चालक व सहयात्री दुर्घटना के शिकार हो चोटिल हो रहे। वही चार पहिया व बड़ी वाहनों के उक्त गड्ढो से बड़ी दुर्घटना का भय बना रहता है ।

जानलेवा गड्ढों को देखए हुए कभी बड़ी गम्भीर दुर्घटना हो सकती है। क्योंकि उक्त मार्ग में रोज तीन चार सौ मालवाहक ट्रक गुजरती है तो सैकड़ो बसे व दो पहिया व चार पहिया वाहनों का रेला लगा रहता है। चूंकि उक्त मार्ग से दल्लीराजहरा डौंडी भानुप्रतापपुर की ओर बस्तर तक व राजनांदगांव दुर्ग धमतरी की ओर जाने का मुख्य मार्ग है। कभी भी गम्भीर हादसा हो सकता है। बरसात का पानी रुकने से कुसुमकसा ,अरमुरकसा ,पथराटोलाला ,मानपुर चौक तक सडक़ में जगह जगह गड्ढे हो गए है। जिसका संधारण जल्द नही किया गया तो आमजन का चलना दूभर हो जाएगा । गौरतलब है कि उक्त सडक़ मार्ग निर्माण के निर्माण को लेकर राष्ट्रीय राज मार्ग के आला अधिकारी व ठेकेदार जनता को सुविधाएं देने के बजाय उन्हें आफत में डालकर रोड निर्माण में लापरवाही बरत रहे है। जिसका नजीता ही कहा जाए कि इस मार्ग में चलने वाली दो पहिया वाहनों में सवार राहगीर नवनिर्मित कीचड़ युक्त सडक़ मार्ग में ठेकेदार की लापरवाही के चलते अनावश्यक फिसल कर गिर रहे है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी नजर आ रही है।

सवाल यह उठ रहा कि भरी बरसात में यह ठेकेदार अपना कार्य जनहित में कर रहा या अपने मनमर्जी से । सवाल इसलिए कि क्षेत्र की जनता को इस रोड कार्य से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात होते ही उक्त निर्माणाधीन सडक़ मार्ग में अनेकों वाहन मुरुम मिट्टियुक्त सडक़ में फंस चुकी है तो कई मालवाहक वाहन सडक़ के किनारे से होते हुए पलट गई थी। मिट्टीयुक्त मुरुम व कहीं काली मिट्टी भी डाला गया है जहां दलदल सी स्थिति हो गयी है।

बालोद जिला में नवपदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा पदभार ग्रहण करने के बाद झलमला से मानपुर की ओर जाने वाली राष्ट्र्रीय राजमार्ग सडक़ का जिले के अंतिम छोर में बसा गाँव हितकसा तक सडक़ निर्माण का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। किंतु सडक़ो पर हुए जानलेवा गड्डों को देखने से लगता है कि निर्माण एजेंसी व राष्ट्रीय राज मार्ग के आला अधिकारी कलेक्टर के दिशा निर्देश पर गंभीर नजर नहीं आ रहे हंै। सडक़ों की स्थिति जल्द नही सुधरी तो कभी भी ग्रामीणों का गुस्सा सडक़ पर नजर आएगा।


अन्य पोस्ट