बालोद

पुलिस पर मारपीट और प्रताडऩा के आरोप, बहन ने मांगा न्याय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 अक्टूबर। बालोद जिले के सजारी चौकी अंतर्गत अछोली के एक 24 वर्षीय युवराज सोनकर की लाश गांव से 700 मीटर की दूरी पर पेड़ पर फांसी से लटकी हुई मिली, जिसको लेकर बड़ा मामला यह सामने आ रहा है कि जिस रात दरमियानी उसने आत्महत्या की, उसी दिन में उसको पुलिस वाले ने उसके दोस्तों के सामने पीटा था और पैसे की भी मांग की थी, जिसमे कुछ पैसे मृतक दे चुका था।
रूपए संजारी चौकी के एक सहायक उपनिरीक्षक को दिए जाने की बात सामने आ रही है। लाश को फांसी से उतारने से पहले ही उसकी बहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। गांव पूरी तरह छावनी में तब्दील हो चुका है और युवती अपने भाई के लिए न्याय मांगने पहुंची हुई है।
पुलिस पर प्रताडऩा के आरोप लग रहे हैं। फिलहाल शिकायत के बाद जांच उपरांत ही स्थिति सामान्य हो पाएगी।
गले की चेन गायब
बहन ने अपने भाई के मौत के बाद पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके भाई ने गले में को चांदी के चैन पहने हुए थे, पुलिस द्वारा उन्हें भी निकाल लिया गया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उस युवक ने चेन को अपने हाथ में लपेटकर मारा था, इसलिए उसका चेन जब्त किया।
मृतक युवक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम आसरा और ग्राम संजारी के बीच में कुछ दो पक्षों में विवाद हो रहा था, जहां पर यह युवक बीच-बचाव करने गया था। आसरा के ग्रामीणों ने युवक सहित उसके दोस्तों के खिलाफ संचारी चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जहां पर पुलिस द्वारा उस युवक को थाने में बुलाया गया और गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की गई और मना करने पर उसे उसके दोस्तों के सामने पीट दिया, जिससे व्यथित युवक ने मौत को गले लगा लिया।
पीएचडी करता था
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक युवराज सोनकर पिता पलटू राम सोनकर उम्र 24 वर्ष दुर्ग में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा था, जहां वे अपने घर आया हुआ था। बहन ने पुलिस पर मारपीट और प्रताडऩा का गंभीर आरोप लगाया है। युवक की लाश को अभी फांसी से उतारा भी नहीं गया है और उसकी बहन दिलेश्वरी सोनकर पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची हुई है।
लडक़ी की शिकायत के बाद पुलिस अधाक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि युवक के खिलाफ धारा 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ था, शायद इससे वह घबरा गया था उसने अपने परिजनों से भी बात नहीं की। उन्होंने कहा कि पंचनामा इत्यादि करने के लिए कहा गया है, सारी प्रक्रिया होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पीडब्ल्यूडी में बहन है इंजीनियर
मृतक की पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर है और उसकी पोस्टिंग दुर्ग जिले में है, उसने पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।