बालोद

45 सवार थे
बालोद/धमतरी, 10 अक्टूबर। बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम खेरवही से वनबगोद जिला धमतरी नामकरण संस्कार में पूरा परिवार सहित रिश्तेदार बस में सवार होकर गए थे, जहां रात में घर वापसी के समय लगभग 40 - 45 लोगों से भरी हुई बस डिवाइडर से जा टकराई और उसके बाद पलट गई, जिसमें से चार लोगों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
पुरुर चौकी के प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि गोड़वाना ट्रैवल्स की यह बस है जिसका वाहन क्रमांक सीजी 07ई0983 गुरुर ब्लॉक के ग्राम खेरवहीं से धमतरी जिले के गांव बनबरौद नामकरण संस्कार में गए थे, जहां पर रात्रि लगभग 11.30 बजे वापसी हो रहे थे और नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में जो डिवाइडर बनी है, उसमें ड्राइवर ने बस को चढ़ा दिया उसके बाद अनियंत्रित होकर बस पलट गई।
चौकी प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि पूरे मामले में वाहन चालक के खिलाफ धारा 279 एवं 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और विवेचना में लिया गया है फिलहाल रात में घायलों की मदद करना प्राथमिकता में था और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार थे।
खैरवाही के रेखराम साहू परिवार से लोग बनबरौद गए हुए थे। वापसी में यह घटना हुई। कुछ घायलों ने बताया कि चालक पुरुर ढाबे में रुका हुआ था। आशंका है कि वहां उन्होंने शराब पी थी। जिसके बाद फिर इस तरह की घटना हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बस बोरतरा की है।