बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 8 अक्टूबर। पेट्रोल डीजल सप्लायर कंपनी भारत पेट्रोलियम के ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते बालोद जिले में पेट्रोल और डीजल की किल्लत देखने को मिल रही है और यहां पर गाडिय़ों की लाइन लगी हुई है, इसके साथ-साथ ही स्थानीय स्तर पर कई सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
पेट्रोल टंैकर संचालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास भी कोटा काफी कम बचा है और कई जगहों पर तो पेट्रोल पंप ड्राई स्थिति में है।
28 ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल
करीब 28 ट्रांसपोर्टर ने हड़ताल का ऐलान किया है, 28 ट्रांसपोर्टर के हड़ताल से 250 पेट्रोल टैंक में पेट्रोल-डीजल मिलना बंद हो जाएगा। अगले 5 साल के पेट्रोल ट्रांसपोर्ट को लेकर नए रेट जारी किए गए है इससे लेकर 28 ट्रांसपोर्ट्स नाराज हैं. उनका कहना है कि पिछली बार से 40 प्रतिशत कम दर पर उन्हें पेट्रोल ट्रांसपोर्ट करने को मजबूर किया जा रहा है.
ड्राय स्थिति में पम्प
ज्ञात हो कि बालोद जिले के भारत पेट्रोलियम के अधिकृत पेट्रोल पंप विगत 3 दिनों से राय की स्थिति से गुजर रहे हैं कई जगहों पर तो पेट्रोल ही नहीं मिल रहा है। लोगों को भटकना पड़ रहा है। ग्राहकों ने बताया कि 15 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी पेट्रोल डीजल नहीं दे रहे हैं और जहां मिल भी रहा है वहां बहुत कम मात्रा में दिया जा रहा है।
10 फीसदी रेट बढ़ाने की मांग
हड़ताली ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि कंपनी की पुरानी दर ही उनको कुछ सालों से भारी पड़ रही थी। कंपनी ने नई दर पहले से भी कम रखी है। इसकी वजह से उनकी दिक्कत बढ़ेगी। उनकी मांग है कि कंपनी पुराने रेट में 10 फीसदी की वृद्धि कर नया रेट जारी करें।