बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 13 सितंबर। गणेश विर्सजन के दौरान आपसी वाद विवाद होने पर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। जिससे युवक को गंभीर चोट पहुंची और उसे उपचार के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल मे भर्ती किया गया है। इस घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
विदित हो कि 10 सितंबर को गणेश विर्सजन के दौरान नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड क्रमांक 5 निवासी सुनील टेकाम (20 वर्ष) पर उक्त वार्ड के ही निवासी अशोक कुमार मंडावी (42 वर्ष), रविकांत कोरेटी ( 25 वर्ष), यशवंत कुमार कोरेटी ( 30 वर्ष), आशिष कुमार कोरेटी (22 वर्ष) व रोशन कुमार कोरेटी (25 वर्ष ) के द्वारा चाकू से पेट, हाथ व पसली में वार किया गया।
जिससे युवक को गंभीर चोटे पहुंची, चिखलाकसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया, परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रिफेर किया गया है , जहां उसका उपचार जारी है।
इस घटना पर राजहरा पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों को अभिरक्षा मे लेकर चाकू एवं घटना के समय आरोपियों द्वारा पहनें कपडे मे खून लगे होने से पेश किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 294, 506 बी, 147, 148, 149, 307 कायम कर थाना के असल नंबरी अपराध क्रमांक 300 / 22 धारा 294, 506 बी, 147, 148, 149, 307 भादवि कायम किया गया है।


