बालोद

चिटफंड कंपनी के फरार 2 डायरेक्टर गिरफ्तार
07-Sep-2022 3:06 PM
चिटफंड कंपनी के फरार 2 डायरेक्टर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़, एमपी, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली में 17 प्रकरण दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 सितंबर।
बालोद  पुलिस ने इंडस वेयर चिटफंड कंपनी के फरार दो डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। मामले में एक डायरेक्टर पहले से गिरफ्तार हो चुका है।
इंड्स वेयर इंडस्ट्रीज चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर 2019 से फरार थे , जिसमें फिर 2 आरोपी गिरफ्तार हुए। छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। जो बालोद पुलिस के पकड़ में आए। कंपनी के विरूद्ध मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ में कुल 17 प्रकरण दर्ज हैं।

बालोद पुलिस की गठित टीम ने उत्तरप्रदेश वाराणसी से कंपनी के 2 डायरेक्टर को पकड़ा। जो लगातार पहचान छुपाने के लिये अपना निवास स्थान बदलकर रहते थे। कंपनी के जरिए लोगों का करोड़ों का पैसा गबन करके दिखाने के लिए उक्त डायरेक्टर किराना दुकान का संचालन भी कर रहे थे। इंड्स वेयर इंडस्ट्रीज कंपनी के डायरेक्टर की टीम द्वारा राज्य भर में करोड़ो की धोखाधड़ी की गई है।

बालोद में इसके एफआईआर पर हुई कार्रवाई
प्रार्थी जितेन्द्र कुमार हिरवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इंड्स वेयर इंडस्ट्रीस लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक के द्वारा एजेन्ट के माध्यम से कंम्पनी की लुभावनी स्कीम एवं अधिक ब्याज का लालच देकर षड्यंत्र पुर्वक आम जनता से करोडों रूपया जमा कराकर परिपक्वता तिथि एवं समयावधी में राशि न देकर भाग गए हैं। 23 जून2019 को थाना बालोद में धारा 420, 34 भादवि 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 1978 धारा 10 छ.ग. निक्षेपको का हितो का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

यूपी भेजा गया था टीम
प्रकरण के डायरेक्टर फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुसार पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व सायबर सेल डी.एस.पी राजेश बागडे के द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर वाराणसी (उ.प्र.) टीम को रवाना किया गया था। गठित टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे के द्वारा आरोपी अरूणेश उम्र 42 साल निवासी हॉल पता भव्यापुरम कॉलोनी नरपतखेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ व मूल निवासी माँ जगदम्बा निकेतन गंगा गेट नम्बर 033 रजापुरम मैनपुरा पटना (बिहार ) और बालचन्द चौरसिया उम्र 50 साल निवासी हॉल पता ग्राम परीवा पो. शिंहपुर चट्टी गांव के पास थाना फेफना जिला बलिया (उ. प्र. ) को पकड़ न्यायालय पेश किया गया।

साकेत का 23वां वार्षिक समारोह आयोजित
राजनांदगांव, 7 सितंबर। साकेत साहित्य परिषद सुरगी का 23वां वार्षिक समारोह अटल समरसता भवन सुरगी में गत् दिनों संपन्न हुआ। प्रथम सत्र विचारवार्ता के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पीसी लाल यादव व अध्यक्षता व्यंगकार विनोद साव ने की। विशिष्ट वक्ता के रूप में रामनाथ साहू, कुबेर सिंह साहू, कृष्णमूर्ति दीवाना, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा उपस्थित थे। इस अवसर पर युवा साहित्यकार ओमप्रकाश साहू ने आधार वक्तव्य प्रस्तुत किया।
परिचर्चा सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. यादव ने स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए छुईखदान, गंडई, पंडरिया क्षेत्र के सेनानियों का जिक्र करते अपनी बात रखी। विनोद साव ने गुंडाधूर, शहीद वीरनारायण सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित विचार प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर रामनाथ साहू, कुबेर सिंह साहू ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर साकेत स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सत्र के मुख्य अतिथि छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार व अध्यक्षता जिपं सदस्य अंगेश्वर देशमुख ने की। विशिष्ट अतिथि रोहित चंद्राकर, तुकज साहू, सुकृतदास साहू, समारूराम दीपक, योगेंद्र दास वैष्णव, लता साहू, चुम्मन निषाद, चंद्रशेखर उईके, देवचंद जोशी, कौशल साहू, त्रिलोक साहू, इंद्रजीत दादर, हर्षदेव साहू, दरवेश आनंद उपस्थित थे। समारोह में रामनाथ साहू, हर्ष कुमार बिंदु, कैलाश साहू को साकेत सम्मान से सम्मानित किया गया तथा प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत शोधार्थी डॉ. प्रो. प्रवीण साहू एवं डॉ. एस कुमार साहू को विशेष रूप से सम्मानित किया।

समारेाह में छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार ने साकेत साहित्य परिषद की गतिविधियों की प्रशंसा करते साहित्यकारों एवं शोधार्थियों को शुभकामनाएं दी। साकेत के अध्यक्ष लखनलाल साहू, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, महेन्द्र बघेल, सचिव कुलेश्वरदास साहू, कोषाध्यक्ष थनवार निषाद, संगठन सचिव ओमप्रकाश साहू, प्यारेलाल देशमुख, फकीर प्रसाद साहू, नंदकिशोर साव, डोहर दास साहू, आनंदराम सार्वा, बलराम सिन्हा, राजकुमार चौधरी, पवन यादव, दिलीप साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।


अन्य पोस्ट