बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 3 सितंबर। गोदावरी नेचुरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड ग्राम गिधाली प्लांट के द्वारा शासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं प्लांट प्रबंधन द्वारा आसपास के गांव को कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करवाई जा रही है। इस बात को लेकर आक्रोशित 11 गांव के लोगों नें 6 सितंबर से प्लांट के समीप धरना प्रदर्शन करनें के लिए एसडीएम को ज्ञापान सोंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गोदावरी नेचुरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड ग्राम गिधाली प्लांट प्रबंधन द्वारा प्लांट लगाने के पूर्व आसपास के 11 गांव के लोगों को आश्वस्त किया गया था, कि उनके गांव के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा और उनके गांव मे मुलभुत सुविधा भी मुहैया करवाई जायेगी। परंतु प्रबंधन द्वारा ना तो बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवा पा रही है और ना ही गांव मे मुलभुत सुविधा मुहैया करवा रही है।
समिति के संरक्षक एवं जनपद सदस्य संजय बैस ने बताया कि कंपनी द्वारा प्रभावित 11 ग्राम पंचायत को आज तक किसी भी प्रकार की मुलभुत सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई है। इस संबंध मे अनेकों बार प्रबंधन से चर्चा भी की गई परंतु प्रबंधन के द्वारा हमेशा आश्वासन ही दिया जाता रहा है।
प्रबंधन के इस रवैये से नाराज ग्रामीणों ने अंतत: 6 सितंबर से अपनी मांगों को लेकर गिधाली प्लांट के समीप धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जवाबदारी प्रबंधन की होगी।