बालोद

ट्रक-बस में जोरदार टक्कर, 20 से अधिक जख्मी
25-Aug-2022 7:19 PM
ट्रक-बस में जोरदार टक्कर, 20 से अधिक जख्मी

3 की हालत गंभीर,सामु. स्वा. केंद्र डौंडी मेंं भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 25 अगस्त। आज दोपहर डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 20 से अधिक घायल हैं जिनमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों को सामु. स्वा. केंद्र डौंडी मेंं भर्ती किया गया है।

गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जिले के डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 20 से अधिक घायल हो गए,  जिनमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ट्रक में फंसे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में भर्ती किया गया है जिसमें 3 गंभीर को हायर सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है।

हादसा डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग पुलिस बैरियर के आगे की है, जहां एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिन्हें आनन-फानन में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, घायलों में महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद डौंडी पुलिस जांच कार्रवाई में जुटी गई है।


अन्य पोस्ट