बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 23 अगस्त। डौंडी ब्लाक के ग्राम कुंजकन्हार के ग्रामीणों नें गांव में कला मंच की मांग कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया से मांग की गई थी।
जिस पर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी नें उक्त गांव मे पहुंचकर ग्रामीणों के मांग के अनुरूप कला मंच का भूमि पूजन किया। तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हाउसिंग बोर्ड डौंडी में च्च्कृष्ण कुंजज्ज् का लोकार्पण मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सबसे पहले छत्तीसगढ महतारी के तेलचित्र पर पूजा अर्चना कर बरगद, पीपल, कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, बालोद जिला मंडी सदस्य चतुर सिंह ताराम, ब्लॉक कांग्रेस सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, युवा कांग्रेस से शोएब रजा, कुंजकन्हार के सरपंच यशवंत बर्मन, गोविंद कोमार्य, माधव सिंह, अश्वनी टांडीया, ग्राम के पटेल एवं वन परीक्षेत्र डौंडी के समस्त अधिकारि कर्मचारि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।