रायपुर, 23 दिसंबर। सतं शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के अवसर पर परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी की संस्था दि आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा रक्तदान शिविर, आँख जांच, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
युवाचार्य, प्रशिक्षक और विभिन्न ग्रामो से आए हुए 34 युवको ने रक्तदान किया। ग्राम -केन्द्री के 30 लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया, और 48 लोगो का आँखों का जांच हुआ, यह तीनो शिविर पुरा निशुल्क हुआ।
यह तीनो कार्यक्रम बिलासा ब्लड बैंक, एएसजी आई हास्पिटल,और होराईजन हास्पिटल के डॉ,स्टाफ,नर्स व ग्रामीण सतीष,उगेश ठाकुर,डॉ विरेन्द्र,नागेन्द्र, महेन्द्र साहू ,लेखन, हितेश, लोकेश, ऋतुराज, तामेश्वर,मुरली,चन्द्रकांत,खेमचंद, ईनरेश, गणेश, पुरुषोत्तम, यसवंत,भोजराम,मणी राम, टुमेश, केवल, हरेश,राजा सिंग,परमांनद,नरेश, टिकेन्द्र, लक्की, दुष्यंत, महेन्द्र सपहा, छगन, हेमलाल,बाबुल,हुलास,डॉ आदर्श,खेमचंद,ईश्वर,सतनाम समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।